दिल्ली. झारखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत चरम पर है. पार्टियां अपने अपने तरीके से रणनीति बनाने में जुटी हैं. सबकी नजर राज्य में सत्ता हासिल करने पर टिकी है.

अब झारखंड के चुनाव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने सीधे सीधे झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नीतीश कुमार ने सीएम रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे उनकी ही पार्टी के बागी उम्मीदवार सरयू राय के समर्थन का ऐलान कर दिया है.

नीतीश कुमार अपने पुराने साथी सरयू राय के समर्थन में सीएम रघुबर दास के खिलाफ रैलियां करेंगे और सरयू राय का चुनाव प्रचार भी करेंगे. वैसे देश की राजनीति में ये पहली बार है जब एक सिटिंग चीफ मिनिस्टर के खिलाफ दूसरे राज्य का चीफ मिनिस्टर इस तरह सक्रिय होकर मोर्चा खोल दे. इसके बाद झारखंड का चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है. अब सबकी नजरें रघुबर दास और नीतीश कुमार के चुनावी वार पर टिक गई हैं.