अंबिकापुर. सीएम भूपेश बघेल ने आज अंबिकापुर में युवाओं से भेंट-मुलाकात की. कार्यक्रम में सीएम ने युवाओं से सीधी बात की और युवाओं के सवालों का जवाब भी दिया. साथ ही युवाओं की मांग पर कई घोषणाएं भी की. इसके अलावा मंच पर ही युवाओं की अपील पर सीएम ने केक काटकर एक दिन पहले अपना जन्मदिन मनाया.
मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, सरगुजा संभाग के भेंट मुलाकात में जो सवाल जवाब और प्रस्तुति थी वो अदभुत रही. हमारे ग्रामीण अंचल हो या वनांचल के छात्र-छात्राओं के जो सोचने का स्तर है वह किसी भी बड़े कॉलेज से कम नहीं है, आवश्यकता उन्हें अवसर की है. सीएम ने कहा, भवनों की बात हो, कॉलेज खोलने की बात हो यूनिवर्सिटी की बात हो या टीचरों की, हम लगातार भर्ती कर रहे हैं. खेलकूद की व्यवस्था भी हम कर रहे हैं. यहां मैंने इंडोर स्टेडियम की भी घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
- रायपुर के इंडोर स्टेडियम की तरह संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में विशाल इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा. इसके लिए 100 करोड़ रुपए प्रदान करने घोषणा की गई है.
- राजधानी रायपुर की नालंदा परिसर की तरह अंबिकापुर में डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की गई.
- मूक बधिर बच्चों के लिए राज्य स्तर पर एक रेजिडेंशियल कॉलेज खोला जाएगा. अभी तक ऐसे बच्चों के लिए केवल स्कूल की सुविधा है.
- सुरगुजा संभाग के सभी जिलों में शासकीय बीएड कॉलेज खोले जाएंगे.
- जिला मुख्यालय सूरजपुर में युसु खेल अकादमी खोले जाने की घोषणा की गई.
- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में लॉ कॉलेज की घोषणा की गई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक