जालंधर। कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के लिए किसान आंदोलन खत्म करवाकर समर्थन जुटाने से पहले पंजाब कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी आज अचानक किसानों के धरने में पहुंच गए. उन्होंने यहां कई घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में मारे गए किसानों की याद में 1 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम बनाया जाएगा. बता दें कि सीएम चन्नी ने रोपड़-चमकौर साहिब टोल बैरियर से गुजरते वक्त अपना काफिला रोका. इसके बाद वे किसानों के बीच जाकर बैठ गए.

कैप्टन अमरिंदर गद्दार और मौकापरस्त, कांग्रेस की पीठ में घोंपा छुरा- सुखजिंदर रंधावा

 

किसानों के धरने में पहुंचे पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ है. केंद्र सरकार के बनाए तीनों नए कृषि सुधार कानून किसानों के हित में नहीं हैं. केंद्र इन्हें तुरंत वापस ले. उन्होंने आंदोलन कर रहे किसान नेताओं से अपील की कि जहां भी उनकी जरूरत हो, वो उन्हें बुलाएं.

आंदोलन में मरे किसानों की याद में बनेगा स्टेडियम

CM चरणजीत सिंह चन्नी ने गांव में 1 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की. यह स्टेडियम किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में बनाया जाएगा. इसे चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव हरिपुर में बनाया जाएगा. चरणजीत सिंह चन्नी अपने चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र भी पहुंचे. वह पंचायत को चेक देने गांव सालापुर पहुंचे थे. वहां वे बुजुर्ग तेज कौर से मिले और उन्हें गले लगाया. सीएम चन्नी ने उनके घर पर खाना भी खाया.