चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना की जिला अदालत परिसर में गुरुवार को हुए बम विस्फोट की जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देते हुए इस मामले में केन्द्र से मदद का आग्रह किया है. इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 5 अन्य घायल हो गए थे. उन्होंने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि उस विस्फोट में जिस तरह के RDX का इस्तेमाल किया गया था, उसकी जांच के लिए हमारे पास उपकरण नहीं है और हमें इस मामले में केन्द्र की मदद की आवश्यकता है. सीएम चन्नी ने कहा कि अब तक की जांच से पता चला है कि उस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और वह वहां पर बम लगाने का प्रयास कर रहा था. अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है और ना ही हमें इसके बारे में कोई ऐसा संकेत मिला है कि इसके पीछे किस संगठन का हाथ है.

Kapurthala Mob Lynching: CM चन्नी ने बेअदबी के सबूत मिलने से किया इनकार, गुरुद्वारे का केयर टेकर गिरफ्तार

 

गौरतलब है कि लुधियाना कोर्ट परिसर में बम धमाके के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है. इस धमाके में फिदायीन हमले से लेकर टिफिन बम और खालिस्तानी आतंकियों का एंगल सामने आ रहा है. जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के CM चरणजीत चन्नी से बात की. शाह ने चन्नी से ब्लास्ट और पंजाब में सुरक्षा हालात को लेकर जानकारी ली, साथ ही पंजाब सरकार को केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं, इस मामले में अब सामने आ रहा है कि धमाके के पीछे पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी हो सकते हैं. जिसमें सबसे बड़ा नाम बब्बर खालसा का सामने आ रहा है. ब्लास्ट केस की जांच में NIA और NSG की टीम जुट गई है. पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके से सबूत खंगाल चुकी है. मौके से बरामद शव को भी जांच के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है. पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है.

Ludhiana Blast Case: सीएम चन्नी ने कहा ‘बम ऑपरेट कर रहे व्यक्ति की मौत का अंदेशा’

 

वहीं कपूरथला में गुरूद्वारे में एक युवक की मौत की जांच से जुड़े सवाल पर सीएम चन्नी ने कहा अभी तक बेअदबी का कोई संकेत नहीं मिला है और जांच अब हत्या की तरफ कर दी गई है. हम इस प्राथमिकी को अब पस्थितियों के अुनसार परिवर्तित करेंगे. बता दें कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के मामले में एक युवक की हत्या के एक दिन बाद कपूरथला में उस युवक की हत्या कर दी गई थी. अदालत परिसर में विस्फोट के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और अन्य मंत्रियों ने घटनास्थल का दौरा किया था और बाद में पत्रकारों को बताया था कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ राज्य सरकार की कड़ी कार्रवाई के बाद इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस तरह की घटनाएं मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की साजिश है और यह एक षडयंत्र का हिस्सा है.