अमृतसर। CM चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी की तबीयत खराब होने के बाद आज दोपहर उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनके टेस्ट करवाए जा रहे हैं. पूरी जांच के बाद उसे GNDH के कॉर्डियो वार्ड में दाखिल किया जा सकता है.

दिल को सुकून देने वाली खबर: सुसाइड करने निकली महिला को अमृतसर की देहात पुलिस ने बचाया, परिवार के किया हवाले

 

न्यायिक हिरासत में है भूपिंदर सिंह हनी

गौरतलब है कि चुनावों से पहले भूपिंदर सिंह हनी के घर और ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था. ED की रेड में हनी के घर से 10 करोड़ रुपए, लाखों की घड़ी और प्रॉपर्टी के कागज मिले थे. लंबे समय तब वो पुलिस रिमांड में ही रहा और बीते महीने ही उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. इसे लेकर विपक्ष ने भी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को घेर लिया था और पंजाब की कांग्रेस सरकार की भी खूब किरकिरी हुई थी. ये छापा अवैध रेत खनन मामले में मारा गया था. पंजाब इलेक्शन में अवैध रेत खनन एक बड़ा मुद्दा बना रहा. सभी पार्टियों ने अपने-अपने मेनिफेस्टो में खनन माफिया को खत्म करने का वादा किया है.

शोले फिल्म के जबरदस्त फैन सुखदेव पिछले 35 सालों से चला रहे हैं उल्टी साइकिल, ऑफिस भी जाते हैं ऐसे ही, लोग दांतों तले दबा लेते हैं ऊंगली

 

मीडिया से बात करने से किया इनकार

बता दें कि जालंधर जेल में आज सुबह उसकी छाती में दर्द हुआ और जांच के बाद उसे GNDH में शिफ्ट कर दिया गया है. GNDH में अभी उसे एमरजेंसी में लाया गया है, जहां उसकी प्राथमिक जांच की जा रही है. हनी ने अभी कोई भी बयान देने से मना कर दिया है.