चंडीगढ़। महाराष्ट्र में शिवसेना की तर्ज पर पंजाब में कांग्रेस ने भी क्षेत्रवाद का दांव खेल दिया है. सिखों को खुश करने के लिए CM चरणजीत सिंह चन्नी ने उत्तर प्रदेश (UP), बिहार और दिल्ली वालों को ‘भईया’ कह दिया. यह शब्द इन इलाकों के लोगों के लिए नफरत और हिकारत के लहजे से इस्तेमाल किया जाता है. जिस वक्त चन्नी ने यह बात कही, प्रियंका गांधी भी बगल में खड़ी होकर हंस रही थीं. अब इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कड़ा पलटवार किया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर ऐसा है, तो फिर प्रियंका गांधी भी तो उत्तर प्रदेश से हैं. उनके बारे में चरणजीत सिंह चन्नी क्या कहेंगे.

लुधियाना में केजरीवाल का रोड शो, कहा- ‘पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद लोग चिंतित, हम देश की सिक्योरिटी पर केंद्र सरकार के साथ, पंजाब में करेंगे मिलकर काम’

 

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लुधियाना दौरे के दौरान कहा था कि आप सरकार पंजाब में हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो. केजरीवाल ने कहा कि पूर्व में बेअदबी और बम विस्फोट की घटनाओं से पंजाब में लोगों में भय का माहौल है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
उन्होंने कहा, “सोमवार को एक आदमी मेरे पास आया और बोला, ‘मैं हिंदू हूं. इन दिनों मेरे मन में सुरक्षा को लेकर काफी चिंता है. बेअदबी की घटनाएं परेशान कर रही हैं. मैं और मेरा परिवार डरे हुए हैं’.”

 

पंजाब के हर वर्ग को सुरक्षा देगी आम आदमी पार्टी- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था की दयनीय स्थिति, पिछले महीने प्रधानमंत्री की सुरक्षा भंग को लेकर कांग्रेस और भाजपा की बेअदबी और गंदी राजनीति की लगातार घटनाओं से राज्य में लोगों में डर का माहौल है. उन्होंने कहा, “इन सभी घटनाओं को देखते हुए आज मैं पंजाब के सभी व्यक्तियों और व्यापारियों, चाहे वे हिंदू, सिख, मुस्लिम या ईसाई हों, को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप सरकार तीन करोड़ पंजाबियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगी। आप सरकार पंजाब में प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक व्यापारी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगा।”

CM चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की इजाजत, PM मोदी के दौरे को देखते हुए नो फ्लाई जोन

 

अगर आप पंजाब में सरकार बनाने में कामयाब होती है, तो केंद्र सरकार के साथ संबंध कैसे होंगे, इस पर केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में हमारी सरकार के केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ कई मतभेद हैं. इसके बावजूद हमने देश की सुरक्षा और लोगों के कल्याण के मुद्दे पर सरकार ने हमेशा केंद्र का समर्थन किया.” उन्होंने कहा, “कोविड-19 के दौरान भी हमने केंद्र के साथ समन्वय से काम करने की कोशिश की और दिल्ली में लाखों लोगों की जान बचाई. जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो राज्य की बेहतरी के लिए हम केंद्र के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे.”

शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन 80 से अधिक सीटें जीतेगा: सुखबीर सिंह बादल

 

सीमा पार से मादक पदार्थो की तस्करी के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा, “हम पंजाब (अंतर्राष्ट्रीय) सीमा पर पहरा देकर घुसपैठ, नशीली दवाओं की तस्करी और सीमा पार से आने वाले ड्रोन को रोकेंगे।” आप नेता ने कहा कि पंजाब को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाने के लिए केवल एक ईमानदार सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा, “अगर एक ईमानदार सरकार बनती है, तो पंजाब पुलिस पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करेगी और पंजाब व उसके लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।” केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल की पिछली सरकारें भ्रष्टाचार और माफिया राज से प्रभावित थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग और तबादला में पैसा और रिश्वत का चलन है, जिसे खत्म किया जाएगा।