चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित हो गए, जिसमें कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी तक अपनी सीट नहीं बचा सके. वे दो जगहों चमकौर साहिब और भदौड़ से खड़े हुए थे. वहीं पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर भी चुनाव हार गईं. पंजाब में 8 मंत्री चुनाव हार गए. वहीं आम आदमी पार्टी को 92 सीटें मिलीं. सांसद भगवंत मान अब पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे. आज CM चरणजीत सिंह चन्नी ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह तक वे कार्यकारी सीएम के तौर पर काम करते रहेंगे. मगर उनके पास फैसले लेने की ताकत अब नहीं रहेगी. गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित को चन्नी ने इस्तीफा सौंपा. राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार के आने तक काम करने को कहा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आखिरी कैबिनेट मीटिंग की. यह मीटिंग पहले सेक्रेट्रिएट में बुलाई गई थी.

AAP की जीत का लोगों पर चढ़ा खुमार, शादी समारोह में डांस फ्लोर पर झाड़ू लेकर जमकर थिरके लोग

नई सरकार को हमारा पूरा सहयोग मिलेगा- चरणजीत सिंह चन्नी

इस्तीफा देने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव के बाद नई पार्टी चुन ली गई है, इसलिए कैबिनेट की मीटिंग बुलाकर 15वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश गवर्नर को भेज दिया है. मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नई सरकार बनने तक राज्यपाल बीएल पुरोहित ने मुझे सरकार चलाने को कहा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम लोगों के बीच काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने नई सरकार से रिक्वेस्ट की है कि सस्ती बिजली, पेट्रोल-डीजल और रेत के रेट में कमी, बकाया माफी जैसे फैसलों को बरकरार रखा जाए. पंजाब के लोगों ने बदलाव को वोट दिया है. हमें उम्मीद है कि जो सपने उन्होंने लोगों को दिखाए, वे उसे पूरा करेंगे और हम उनको इसमें पूरा सहयोग करेंगे.