रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री काफिले में शामिल गाड़ियों की संख्या कम करने के साथ सीएम काफिला के गुजरने के दौरान होने वाली आम लोगों को परेशानी से राहत देने की बात कही थी, जिस पर अमल करते हुए राजधानी रायपुर में सीएम काफिले के दौरान मार्गों पर यातायात को कम से कम प्रभावित करने और एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड को नहीं रोकने का निर्देश जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रियान्वयन की दिशा में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अभिषेक वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर ने यातायात रायपुर में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री काफिला गुजरने के दौरान किसी भी चौक पर कम से कम समय के लिए आम यातायात को रोकने, वाहनों का कतार न लगने, केवल वीआईपी मार्ग की यातायात को कुछ क्षणों के लिए रोककर वीआईपी को पास करने, विपरीत दिशा की यातायात को चलने देने और सुगम यातायात व्यवस्था निर्मित कर आम नागरिकों के लिए सुगम व सुचारू व्यवस्था बनाने निर्देशित किया गया.
निगम अमले के साथ मिलकर काम करेगी पुलिस
इसके अलावा अपने-अपने थाना क्षेत्र के जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित कर नियमित पेट्रोलिंग कराने, रोड पर लगने वाले ठेला गुमटियों को नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही कर हटाने, नो पार्किंग में यातायात बाधित करते खड़े वाहनों को टोइंग क्रेन से हटाने और रोड इंजीनियरिंग में सुधार व निर्माण कार्य के लिए निर्माण एजेंसियों से संवाद कर सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित व सुचारु यातायात व्यवस्था बनाई जा सके.