दिल्ली। हैदराबाद मेंं होने वाले निकाय चुनाव से पहले टीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बीजेपी पर करारा हमला किया है।

तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केसीआर ने केंद्र की नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी होने का आरोप लगाया। उन्होंने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह ऐसे 20 लोगों को दिखा दे जिन्हें केंद्र के 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से फायदा हुआ है। केसीआर ने कहा कि वह पिछले पंद्रह दिनों से व्यापारी और दूसरे तबके के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं लेकिन उन्हें एक भी शख्स ऐसा नहीं मिला जिसे केंद्र के 20 लाख करोड़ के पैकेज से फायदा मिला हो।

मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है कि 20 लाख करोड़ के पैकेज का फायदा गुजरात को मिला हो। केसीआर ने केंद्र सरकार पर हमला बोलेत हुए सवाल किया कि 12 करोड़ नौकरियां कहां हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में लोगों की नौकरियां जा रही हैं तो नई नौकरियों की बात करना ही बेईमानी है।उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार कई परियोजनाओं को लॉन्च करती है, अब इसका स्लोगन बेचो इंडिया है।