
मुख्यमंत्री का स्वागत परंपरागत महुवा की माला से किया गया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्राम की स्थानीय झारापुरी देवी के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना भी की . मुख्यमंत्री ने शिवराम बेको के खेत का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील किसान शिवराम बेको के खेत का निरीक्षण भी किया. शिवराम ने सरकारी योजना का लाभ उठाकर नेट हाउस लगाया और इसमें सब्जी की फसल लगा रहे हैं.
कबूड़ी का शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की मँशा के अनुरूप कबूड़ी योजना का शुभारंभ भी किया गया। कबूड़ी गोंडी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है मोटिवेटर अर्थात प्रेरक. यह कबूड़ी घऱ-घर जाएँगे और लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित करेंगे. इनके आवेदन भरने में मदद करेंगे. इन्हें मोबाइल फोन भी मुख्यमंत्री महोदय ने प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने श्याम सिंह का प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बना घर देखा.