CM Devendra Fadnavis Jibe Dycm NCP Leader Ajit Pawar: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर है। हालांकि कई जगहों पर फ्रेंडली फाइट भी देखने को मिलेगी। निकाय चुनाव में राज्यस्तरीय गठबंधन काम नहीं कर रहा है और गठबंधन की पार्टियां एक दूसरे को ही हराने में लगी हुई है। इसी का नतीजा है कि सत्ता पक्ष की दो पार्टियां बीजेपी और एनसीपी (अजित गुट) एक-दूसरे पर हमलावार हैं। अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने NCP नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर निशाना साधा है। देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पुणे के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में बीजेपी के योगदान पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले खुद को “आईने में देखना चाहिए।
दरअसल सीएम फडणवीस कल सोमवार को पुणे में चुनाव प्रचार के दौरान अजीत पवार के उस दावे का जवाब दे रहे थे कि केंद्र और राज्य से भारी वित्तीय मदद मिलने के बावजूद, पुणे का स्थानीय नेतृत्व इसे सार्थक विकास में बदलने में नाकाम रहा। सीएम ने यह भी कहा, “हम शरीफ लोग हैं और झगड़ा नहीं करते।
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी का नाम लिए बगैर, अजीत पवार ने सत्ताधारी सहयोगी पर हमला तेज कर दिया और उन्होंने पिंपरी चिंचवाड़ नगर निकाय में भ्रष्टाचार और कर्ज में डालने का आरोप लगाया, जिस पर 2017 से 2022 तक बीजेपी का शासन था। पवार के आरोप पर सीएम फडणवीस ने कहा कि बीजेपी 2017 में पुणे नगर निगम में सत्ता में आई और मेट्रो, समान जल आपूर्ति योजनाएं, मूला और मुठा नदियों का कायाकल्प, रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट, ट्रैफिक कम करने के उपाय समेत कई अहम प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए और कुल मिलाकर जिले में आवाजाही में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए।
फडणवीस ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में 44 हजार करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टस की योजना है। उन्होंने कहा कि हम पुणे में 54 किलोमीटर लंबा ‘पाताल लोक’ (भूमिगत सुरंग सड़क नेटवर्क) बनाने जा रहे हैं। इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए 32 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “हम शरीफ लोग हैं और झगड़ा नहीं करते, लेकिन जब समय आएगा, तो सभी जानते हैं कि हम किसी से भी नहीं डरते।
पवार ने क्या कहा था
दरअसल पुणे नगर निगम (Pune Municipal Corporation, PMC) चुनावों के लिए प्रचार करते हुए अजीत पवार ने रविवार को कहा था कि यह “नाकामी” शहर के नेतृत्व में बदलाव की जरूरत को रेखांकित करती है। अजीत पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले महायुति का एक घटक है, ने पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगमों के निकाय चुनावों के लिए बीजेपी की जगह अपने चाचा शरद पवार की विपक्षी एनसीपी (SP) के साथ गठबंधन किया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


