बारामती में हुए एक विमान हादसे में अजित पवार के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. फडणवीस ने ममता बनर्जी पर ‘किसी की मौत को राजनीति के लिए इस्तेमाल’ करने का आरोप लगाते हुए उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया. फडणवीस ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े होने का है. उन्होंने याद दिलाया कि वरिष्ठ नेता शरद पवार स्वयं स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि यह एक दुर्घटना थी, जिसमें दुर्भाग्यवश लोगों की जान चली गई, और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसके बावजूद इस तरह की बयानबाजी बेहद पीड़ादायक है.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर शरद पवार ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति ना की जाए. ये एक हादसा था. शरद पवार ने कहा, इसमें कोई राजनीति नहीं है. राज्य को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. हादसे पर राजनीति ना करें.

अजित पवार की विमान हादसे में मौत को राजनीतिक साजिश से जोड़ने वाले ममता बनर्जी के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अजित पवार की मौत एक हादसा थी और इस पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है.

CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि एक हादसे में जान गंवाने वाले नेता के निधन पर भी इस तरह की ओछी राजनीति की जा रही है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि उन्हें इस बात का गहरा दुख है कि राजनीति इस स्तर तक गिर चुकी है, जहां किसी व्यक्ति की मौत पर भी गंदी और घृणित राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी का इस तरह का बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह गलत है. यह देखकर बहुत दुख होता है कि वह राजनीति करने के लिए इतने निचले स्तर तक उतर रही हैं.’

आपको याद दिला दे कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार के विमान दुर्घटना को राजनीतिक साजिश से जोड़ा था. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मुझे आज सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा है. हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, किसी और एजेंसी पर नहीं. सभी एजेंसियां पूरी तरह से समझौता कर चुकी हैं.’

देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा किअजित पवार महाराष्ट्र के बेहद लोक​प्रिय नेता थे. हादसे पर शोक व्यक्त करने के बजाय, उनकी मौत को राजनीतिक रंग देना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि पूरे महाराष्ट्र का अपमान करने जैसा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस तरह के बयान समाज में गलत संदेश देते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m