![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोटर मार्गों के सुधारीकरण और डामरीकरण समेत अन्य निर्माणकार्यों के लिए राशि स्वीकृत की है. जिसमें जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग में टकोली से बगडवालधार मोटर मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण के कार्य के लिए 09 करोड़ 65 लाख 44 हजार रुपये, जनपद चमोला के विधानसभा क्षेत्र थराली के विकासखण्ड घाट में नंदप्रयाग-घाट-सुतोल-कनोल मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 06 करोड़ 41 लाख 86 हजार की धनराशि स्वीकृत की है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/10/image-2024-10-19T082518.749-1-1024x652.jpg)
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम में विभिन्न कार्यों के लिए भी 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. सीएम ने जनपद हरिद्वार में विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी, आर्यनगर कॉलोनी, ज्वालापुर में 208.13 लाख रुपये की धनराशि से सी.सी. मार्ग का निर्माण, विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार में शास्त्रीनगर, मौ0 कडच्छ, मौ0 कोटरवान, मौ0 अहबाबनगर, ज्वालापुर में 212.20 लाख की धनराशि से सी.सी. मार्ग का निर्माण और विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार में गोविन्दपुरी कॉलोनी में 101.60 लाख की धनराशि से सी.सी. मार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है.
इसे भी पढ़ें : UCC : समिति ने सीएम धामी को सौंपा नियमावली का ड्राफ्ट, लागू करने के लिए होगा विशेषज्ञों की कमेटी का गठन
इस तरह जनपद हरिद्वार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुल 521.93 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी है. बता दें कि प्रदेश में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जिसके लिए आर्थिक रूप से भी सरकार आगे बढ़ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक