मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को गढ़ीकैंट देहरादून में स्व. हरबंस कपूर की 80वीं जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने स्व. कपूर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कपूर हम सभी के लिए प्रेरणादायक थे और उनकी कार्यशैली आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देती रहेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कपूर ने अपने जीवन में सदैव समाज और जनता के हितों को सर्वोपरि रखा. उनका पूरा जीवन जनता और अपने लोगों के लिए समर्पित रहा है. विकास के क्षेत्र में उनके योगदान हमेशा याद रहेगा. उन्होंने कपूर के साथ बिताए पलों को साझा करते हुए कहा कि वह सादगी और संवेदनशीलता के प्रतीक थे. उन्होंने प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया और राज्य के विकास से जुड़े हर विषय पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़े.

इसे भी पढ़ें : माल्टा महोत्सव कार्यक्रम : माल्टा उत्पादन को बढ़ावा देने में जुटी सरकार, सीएम बोले- उत्तराखण्ड में अपार संभावनाएं

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कपूर को नमन करते हुए कहा कि वह एक आदर्श जननेता थे, जिन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण जनसेवा को समर्पित किया.