पटना. बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ भाजपा नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे.

सीएम धामी ने इस मौके पर बिहार की जनता और नई सरकार को शुभकामनाएं दीं. धामी ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए को बहुमत देकर जनादेश दिया है, जो विश्वास और विकास की निरंतरता का प्रतीक है.

मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि मैं बिहार की जनता को बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार में NDA की बहुमत की सरकार बनाई है. यहां विकास अनवरत रूप से आगे बढ़ेगा.

धामी ने उम्मीद और विश्वास जताते हुए कहा कि नई सरकार के गठन के साथ बिहार में विकास कार्यों की गति और तेज होगी और केंद्र और राज्य के बीच सहयोग से जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, मोहन यादव, देशभर से कई प्रमुख नेता मौजूद रहे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H