IND vs PAK ICC Champions Trophy 2025. चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में आज भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी और टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान को विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 49.4 ओवर में 241 के टोटल स्कोर पर ढेर कर दिया. भारत की जीत पर सीएम धामी ने भारतीय टीम को बधाई दी है.
उन्होंने X पर पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के ग्रुप लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दे दी है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम के सभी सदस्यों को बधाई और आगामी मुक़ाबलों के लिए शुभकामनाएं. जय हिन्द!’
इसे भी पढ़ें : हैदराबाद में टेक्नोलॉजी सभा : डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित किए गए स्वास्थ्य सचिव, टेलीमेडिसिन के जरिए अंतिम छोर तक पहुंच रही सेवाएं
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 49.4 ओवर में 241 के टोटल स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की इस शानदार जीत पर सीएम योगी ने टीम को बधाई दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें