देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज फोन पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से बात की. इस दौरान सीएम ने उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथि के विषय में चर्चा की. जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस विषय पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात कर 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथि घोषित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- हिलजात्रा महोत्सव: CM धामी ने वर्चुअली कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- इस पर्व ने दी पिथौरागढ़ को एक विशिष्ट पहचान

बता दें कि उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन सात स्थानों पर किया जाएगा. इनमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर और गुलरभोज शामिल है. उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य को खेल, साहसिक पर्यटन और अपनी सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान दिलाने का मौका होगा.

इसे भी पढ़ें- व्यापारियों की बल्ले-बल्ले: केदारनाथ धाम में व्यवसाय कर रहे कारोबारियों को मिलेगी निशुल्क हेली सेवा