
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र धारचूला के भैंसकोट कालासैम मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए 74.99 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र धारचूला के बर्नियागांव से जैती/जीजीआईसी नमजला पहुंच मार्ग और पुलिया निर्माण के लिए 42.50 लाख, पिथौरागढ़ के अंतर्गत मड से असूरचूला मंदिर तक ट्रैकिंग रूट निर्माण कार्य के लिए 95.90 लाख की स्वीकृति प्रदान की है.

मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र डीडीहाट के सांवलीसेरा से हंशेश्वर शमशान घाट तक शवयात्रा मार्ग निर्माण के लिए 74.97 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के ग्राम बारमों से खंडेनाथ मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 88.46 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
इसे भी पढ़ें : प्रदेश में बायो गैस संयंत्रों की स्थापना पर सरकार का जोर, मत्स्य पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र डीडीहाट ग्राम हड़खोला के धारमा तोक में अतिथि गृह से हरिचन्द देवता मंदिर तक 400 मीटर पैदल मार्ग पर इण्टर लॉकिंग टाईल्स से निर्माण के लिए 15.05 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा रूद्रपुर में निर्मित मां वसन्ती देवी दुर्गा मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिए 25 लाख की स्वीकृति प्रदान की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें