देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में 1035 सहायक अध्यापकों (प्राथमिक शिक्षा) को नियुक्ति पत्र सौंपा. जिनमें 17 विशेष शिक्षक भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि सभी युवा शिक्षक राज्य में शिक्षा का स्तर बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से आपके कंधों पर उत्तराखण्ड के भविष्य को संवारने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ गई है. जब किसी बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा मिलती है, तो वह केवल अपना जीवन ही नहीं संवारता, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी अमूल्य योगदान देता है. शिक्षक देश के उज्ज्वल भविष्य के शिल्पकार हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने से लेकर डिजिटल शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और कौशल विकास तक हर स्तर पर व्यापक सुधार किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Cabinet Decision: हरित हाइड्रोजन नीति को मिला ‘ग्रीन सिग्नल’, रक्षा मंत्रालय को लीज पर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड देगी सरकार, स्वास्थ्य विभाग में नई सेवा नियमावली को मंजूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले साढ़े चार वर्षों में 28 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है. यह केवल आंकड़ा नहीं, बल्कि हमारे युवाओं के आत्मसम्मान की जीत है. इन साढ़े चार वर्षों में जितनी नौकरियां युवाओं को मिली हैं, वह राज्य गठन के बाद और पूर्ववर्ती सरकारों के समय से दो गुना से भी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी. शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में शिक्षा विभाग में 11,500 से ज्यादा नियुक्तियां प्रदान की गई हैं. 3,500 से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है.