देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना. उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही उन्होंने हरीश रावत से उनका कुशलक्षेम जाना. धामी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ. उनसे फ़ोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना और यह जानकर राहत मिली कि वे सुरक्षित हैं. ईश्वर से उनकी दीर्घायु की कामना करता हूं.’

बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दुर्घटना में उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. वहीं एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से देहरादून जाते समय कंकरखेड़ा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हालांकि हरीश रावत सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़ें : हादसा या हत्या! हाइवे के किनारे झाड़ियों में युवती की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी खाकी

रावत ने खुद एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘मैं ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है, गाड़ी को नुकसान जरूर हुआ है.’ जानकारी के मुताबिक रावत अपनी निजी गाड़ी से जा रहे थे. इस बीच सामने से दूसरी गाड़ी आ गई. इसमें टक्कर से बचने के चलते उनकी गाड़ी ने कंट्रोल नहीं हो सकी और हाईवे में डिवाइडर से जा टकराई.