उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य के 6 जनपदों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेशवासियों से अपील की है. साथ ही सभी राहत बचाव दल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों को CM धामी ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों के संबंधित अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं. प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को एसडीआरएफ, एनडीआरफ एवं अन्य बचाव दलों से समन्वय बनाते हुए हर समय अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.”

प्रदेशवासियों से की ये अपील

उन्होंने आगे कहा, ”मौसम विभाग द्वारा कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है अतः आप समस्त प्रदेशवासी आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें. प्रदेशवासियों एवं राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, और पौड़ी में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही पिथौरागढ़ और नैनीताल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विशेष रूप से देहरादून और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

देहरादून के सभी स्कूलों में अवकाश

देहरादून में भारी वर्षा और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. देहरादून में अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है. इसे देखते हुए देहरादून जिले के कक्षा 01 से 12 के सभी स्कूल और आंगनबाडी केंद्रों में आज एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m