देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता से जुड़ी हर समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं. आम जनता की शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जा सके इसके लिए धामी सरकार ने सीएम हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. वहीं जनता दरबार के माध्यम से भी समस्याओं को सुना जाता है ताकि हर संभव मदद किया जा सके. लेकिन प्रदेश में ऐसे भी अधिकारी है जो आमजन की शिकायतों को लेकर गंभीर नहीं है. जिसको लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई अफसरों को जवाब तलब किया है.

Sex Racket : होटल में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले कई जोड़े

दरअसल, धामी सरकार आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से ले रही है. जिसके लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. लेकिन प्रदेश में कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो जनता की समस्याओं को अनसुना कर रहें हैं. प्रदेश के 20 विभागों के 1523 L1 स्तर के अफसरों में से 643 ने एक महीने से समस्याओं के समाधान निस्तारण को लेकर पोर्टल पर लॉग इन तक नहीं किया है. सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की समीक्षा में यह स्थिति सामने आयी है. जिसको देखते हुए सीएम धामी ने विभाग बार सभी अफसर को जवाब तलब किया है.

जोशीमठ पर फिर मंडरा रहा खतरा, दुरुस्त नहीं हुआ ड्रेनेज सिस्टम, विपक्ष ने कह दी बड़ी बात

जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर कांग्रेस ने धामी सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि धामी सरकार जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीर तो दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनके अधिकारी समस्याओं के निस्तारण को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इससे जाहिर होता है कि अधिकारियों की मनमानी सरकार पर हावी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m