देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सचिवालय में प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की वेबसाइट www.pravasiuttarakhandi.uk.gov.in का शुभारंभ किया. यह वेबसाइट आईटी डेवलपमेंट एजेंसी के माध्यम से तैयार की गई है और इसका उद्देश्य प्रवासियों को राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी प्रदान करना है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 7 नवंबर को प्रस्तावित प्रवासी उत्तराखंड दिवस के मौके पर देहरादून में एक भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाए, जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों में रह रहे प्रवासियों को आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपनी मातृभूमि से जुड़ाव होता है और राज्य सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड के प्रवासियों का राज्य के विकास में सहयोग लिया जाए.
इसे भी पढ़ें – ‘प्रवासियों का लिया जाए राज्य के विकास के लिए सहयोग…’, CM धामी ने की ‘प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ’ वेबसाइट लांच
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड के प्रवासियों ने देश और दुनिया में अपनी मेहनत और कार्यों से एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि हमें सभी उत्तराखंडवासियों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखना चाहिए और हर सुख-दुख में उनके साथ भागीदार बनना चाहिए. सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों को भी आमंत्रित कर जल्द एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक