उत्तरकाशी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा में प्रभावित लोगों के परिजनों से भेंट कर संकट की इस घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा ने कई परिवारों को अपार दुःख दिया है, हम उनकी पीड़ा को समझते हैं. हमारी सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है.

सीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को तेजी से संचालित किया जा रहा है. हमारी प्राथमिकता हर लापता व्यक्ति की तलाश और प्रभावित परिवारों को पूर्ण सहयोग प्रदान करना है.

इसे भी पढ़ें : सोमेश्वर और खैरना में कोसी नदी का कहर: घरों और बाजारों में घुसा पानी, अलर्ट जारी

इधर सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी और पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा धराली ,उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों की लगातार निगरानी और निरीक्षण की जा रही है. इस दौरान राहत बचाव कार्य के लिए अतरिक्त कार्यबल को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भेजा गया है साथ ही आपदा कंट्रोल रूम से भी लगातार निगरानी की जा रही है.