देहारादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कपकोट (बागेश्वर) के आपदा प्रभावित बैसानी गांव के राहत शिविर में पहुंचकर प्रभावित परिवारों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर पीड़ित के साथ मजबूती से खड़ी है और किसी को भी अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सुशासन के 4 सालः CM धामी ने चयनित सहायक अध्यापकों को दिया नियुक्ति पत्र, चार सालों में इतने हजार युवाओं को मिली है सरकारी नौकरी

बता दें कि बैसानी गांव के राहत शिविर में पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबका हालचाल जाना और उनको भरोसा दिलाया कि पुनर्वास की प्रक्रिया त्वरित और पारदर्शी ढ़ंग से पूरी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- आपदा से हुई भारी तबाही से हुए नुकसान का आंकलन करने आ रही केंद्रीय टीम, स्थलीय निरीक्षण कर सौपेंगे रिपोर्ट

मुख्यमंत्री धामी ने राहत शिविर में भोजन, आवास, स्वास्थ्य सेवाओं और राशन वितरण की व्यवस्था का गहन निरीक्षण भी किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो.