गैरसैंण। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौरीकुण्ड-केदारनाथ मार्ग पर 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के बाद से लापता भराड़ीसैण निवासी हिमांशु नेगी के परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने हिमांशु के परिजनों को आश्वासन दिया कि उनकी खोजबीन के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौरीकुण्ड-केदारनाथ मार्ग पर 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के बाद से लापता भराड़ीसैण निवासी हिमांशु नेगी के परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने हिमांशु के परिजनों को आश्वासन दिया कि उनकी खोजबीन के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Uttrakhand Assembly Session: CM धामी ने स्व. शैलारानी रावत और स्व. कैलाश चंद्र गहतोड़ी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत कर सर्च अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल पूरी मुस्तैदी के साथ सर्च अभियान में लगे हुए हैं, और हिमांशु की खोजबीन जारी है।

हिमांशु नेगी के पिताजी श्री नरेन्द्र सिंह, दादाजी, और अन्य परिजनों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें धैर्य बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता ने परिवार को थोड़ा संबल दिया है, और प्रशासन द्वारा अभियान को और तेज करने के प्रयास जारी हैं।

सरकार की ओर से हिमांशु नेगी की सकुशल वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, और प्रशासन पूरी ताकत से सर्च ऑपरेशन में लगा हुआ है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक