देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दौरे पर आज दिल्ली पहुंचे। वे कल 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल बैठक ,में शामिल होंगे। नीति आयोग की इस बैठक में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में ‘विकसित भारत@2047’ दस्तावेज पर चर्चा की जाएगी। 

शहीदों के परिजनों को 10 की जगह मिलेंगे 50 लाख: कारगिल विजय दिवस पर उत्तराखंड CM ने किया बड़ा ऐलान

इस बैठक में सीएम धामी एक नदी को दूसरे नदी से जोड़ने और 8 करोड़ आबादी के आधार पर योजनाएं आवंटित करने का प्रस्ताव भी रखेंगे। इसके अलावा धामी यहां संगठन के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ में कई अधिकारी भी दिल्ली पहुंचे है। जिसमें योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा भी नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देंगे।

कांवड़ियों का तांडव: पुलिस के सामने लाठी-डंडों से ई-रिक्शा में की तोड़फोड़, ड्राइवर को बुरी तरह पीटा 

खास तौर से उत्तराखंड के कोर सेक्टर के विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसमें टूरिज्म ट्रांसपोर्ट और इंडस्ट्री शामिल हैं। इस तरह से प्रदेश में विकास का एक बड़ा रोड मैप पेश किया जाएगा।  उत्तराखंड एक ऊर्जा प्रदान राज्य है और इसमें जल विद्युत योजनाओं के साथ सोलर विद्युत योजनाओं पर फोकस करने को लेकर चर्चा की जाएगी। 

CM DHAMI

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m