उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh) बुधवार को श्री केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे. सीएम धामी ने बाबा केदारनाथ (Baba Kedarnath) के दर्शन किए. विशेष पूजा-अर्चना कर पूरे विश्व और मानवता के कल्याण की कामना की. यहां रुद्राभिषेक करने के बाद मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा की.

दरअसल, सीएम धामी आज बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ के मंदिर में प्रवेश कर मंदिर समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पहले टीका लगाया और फिर माला पहनाकर उन्हें ब्रह्म कमल देकर उनका धाम में स्वागत किया.

इस सरकार ने ‘अग्निवीरों’ को दी गुड न्यूज, सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण

बारिश के मौसम को लेकर जारी अलर्ट पर भी मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और धाम में काम कर रहे सभी मजदूरों से सतर्क रहने को कहा. सीएम धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के सदस्यों और तीर्थ पुरोहितों द्वारा किए गए स्वागत के लिए सभी का आभार भी जताया.

सीएम धामी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की. इस दौरान मंदिर में अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं एवं साधु-सन्यासियों से भेंट कर धाम की व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया.

Budget 2024: CM धामी ने विशेष पैकेज के लिए जताया आभार, कहा- ऐतिहासिक, दूरदर्शी, समावेशी, सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही है बजट

उन्होंने कहा कि धाम परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. धामी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के प्रति श्रद्धालुओं के संतुष्टिभाव से मन अभिभूत है. हमारी सरकार चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है. हमारा एकमात्र प्रयास है कि यहां आने वाले श्रद्धालु अच्छे अनुभवों को अपने साथ लेकर जाएं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m