मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हनोल स्थित विश्व प्रसिद्ध महासू महाराज एवं बाशिक महाराज महेंद्रथ में पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली तरक्की एवं प्रगति की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर का भ्रमण किया एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात कर राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजनाओं का फीडबैक लिया.

मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामवासियों से महासू महाराज मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण के संबध में भी सुझाव लिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता की भावनाओं के अनुरूप ही मंदिर का पुनर्विकास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने महासू मंदिर परिसर में महासू महाराज, पवासी महाराज, बशीक महाराज के मंदिर मास्टर प्लान लेआउट का भी अवलोकन किया.

इसे भी पढ़ें : IND vs PAK ICC Champions Trophy में भारत की शानदार जीत, सीएम धामी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री इस दौरान हनोल में ही रात्रि विश्राम कर हनोल क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी जनसमस्याएं सुनेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हनोल क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है. यहां आकर मन को शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि यह स्थान हमारी देवभूमि का प्रमुख एवं पवित्र स्थान है. इसका विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हनोल क्षेत्र में होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य करेगी. जिससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमने जौनसार बावर की संस्कृति का भी व्यापक प्रचार प्रसार करना है. आने वाले समय में राज्य सरकार महासू महाराज मंदिर के साथ ही हनोल क्षेत्र में अन्य मंदिरों का भी चरणबद्ध तरीके से विकास करेगी.