मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में “देवभूमि मा औली बहार” गीत एल्बम का विमोचन किया. यह गीत एल्बम आदर्श संस्था के तत्वाधान में बनाई गई है.

इस गीत एल्बम में विजेंद्र सिंह बर्तवाल और उत्तम सिंह भंडारी ने स्वर दिया है. गीतकार सत्यपाल सिंह भंडारी, संगीतकार शैलेंद्र शैलू व दिलीप अंजवाल हैं. अभिनव उत्तम सिंह भंडारी और हरीश कोठारी द्वारा किया गया है. इसके प्रोड्यूसर उत्तम सिंह भंडारी हैं.

इसे भी पढ़ें : अब सरकारी अधिसूचनाओं, उद्घाटन पट्टिकाओं समेत इन चीजों में दिखेगी हिंदू तिथि और माह, सीएम ने तत्काल लागू करने के दिए निर्देश

इस दौरान अध्यक्ष आदर्श संस्था आशा कोठारी और सचिव हरीश कोठारी सहित सिद्धार्थ वासन, भावना सभरवाल आदि उपस्थित रहे.