देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शासकीय आवास पर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी स्कूल भवनों और शौचालयों का सुरक्षा ऑडिट करने, जर्जर स्कूल भवनों में बच्चों को न बैठाने समेत सभी पुलों की भी सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए.
सीएम ने पुलों की आवश्यकतानुसार मरम्मत और पुनर्निमाण करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने सक्त हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षा के मानको में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड वाले हो जाए सावधान! राज्य के इन जिलों में होगी भारी बारिश, बेवजह घर से निकले तो…
इसके अलावा सीएम ने त्रियुगीनारायण और राज्य के अन्य स्थल जो वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जा रहे हैं, उनका धरातल पर क्रियान्वयन तेजी से करने के साथ ही प्रदेश में दो स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन विकसित किये जाने की दिशा में तेजी से कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक