देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी देहरादून में आयोजित रायपुर विधानसभा सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने देहरादून नगर निगम मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और भाजपा के अन्य पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है। केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार लगातार देवभूमि के विकास के लिए काम कर रही है। सीएम धानी ने आम जनता से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
फतवे के बल पर चुनाव जीतना चाहती है कांग्रेस
सीएम धामी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें मंदिरों में वोट मांगने के लिए जाने में परेशानी हो रही है लेकिन मस्जिद के भीतर जाने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। पिछले दिनों इनकी तस्वीरें भी सामने आई थी, जिसे आपने देखा ही होगा। कांग्रेस के प्रत्याशी आम जनता के घरों में जाने से परहेज कर रहे है। कांग्रेस के राज में देश के साथ-साथ उत्तराखंड में तुष्टीकरण की राजनीति होती थी। जुम्मे के दिन छुट्टी दी जाती थी और कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात करती थी। कांग्रेस फतवे के बल पर चुनाव जीतना चाहती है।
READ MORE : Uttarakhand Nikay Chunav : निर्वाचन के लिए तैयारियां तेज, जनपदों में पहुंचे बैलेट पेपर, मतदानकर्मियों को सफलतापूर्वक चुनाव कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के प्रति जन-जन का अगाध स्नेह यह सुनिश्चित कर रहा है कि राज्य की जनता एक नए कीर्तिमान के साथ निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को विजयश्री प्रदान करने जा रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि देहरादून क्षेत्र के बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवाओं का अभूतपूर्व समर्थन भाजपा प्रत्याशियों को मिलने जा रहा है। जनसभा में विशाल संख्या में पहुंची सम्मानित जनता का हृदयतल से आभार।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक