बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ भाजपा नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे. सीएम धामी ने इस मौके पर मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
सीएम धामी ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए को बहुमत देकर जनादेश दिया है, जो विश्वास और विकास की निरंतरता का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल हुए CM धामी, बिहार की जनता को दी बधाई, कहा- यहां विकास अनवरत रूप से आगे बढ़ेगा
सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा है कि ‘नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं समस्त मंत्रिमंडल को नई जिम्मेदारियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA गठबंधन की डबल इंजन सरकार सुशासन और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी. बिहार की समस्त देवतुल्य जनता को हार्दिक बधाई.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

