रुद्रप्रयाग. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को गुप्तकाशी पहुंचे. सीएम ने कहा कि इस बार ऋषिकेश, हरिद्वार में भारी भीड़ और पहाड़ों में भूस्खलन के कारण चार धाम यात्रा को कई स्थानों पर रोकना पड़ा. कुछ अधिकारियों की लापरवाही इसमें सामने आई जिसका मुझे खेद है. लेकिन हमने समस्याओं का तुरंत समाधान किया. हम ये सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि आने वाले समय में चार धाम यात्रा का व्यवस्थित तरीके से संचालन किया जाए.
सीएम ने कहा कि आगे ऐसी दिक्कतें ना आएं इसके लिए हम यात्रा प्राधिकरण बनाने वाले हैं. प्राधिकरण के प्रबंधन से जुड़े किसी भी फैसले को लेने से पहले हम सभी हितधारकों के साथ, पुरोहितों से, होटल व्यवसाइयों से, घोड़ा-खच्चर संचालकों से टेंट आदि का काम करने वाले लोगों से भी रायशुमारी करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद यात्रा से जुड़ा कोई भी फैसला हम आप लोगों के सहमति के बगैर कभी नहीं लेंगे. साथ ही स्थानीय व्यवसाइयों के लिए धाम के कपाट खुलने से दो महीने पहले ही हम अनुमति देने का प्रावधान करेंगे. जिससे उन्हें यात्रा के समय किसी तरह की तकलीफों का सामना ना करना पड़े.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें