देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस समय हमारे देश में लोग ‘डबल इंजन सरकार’ को प्राथमिकता दे रहे हैं. हर राज्य में डबल इंजन शासन एक वरदान बन रहा है. दिल्ली की जनता ने भी इस बार मन बना लिया है कि वो परिवर्तन लाएगी और दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएगी, जिससे भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी.
शुक्रवार को भी सीएम धामी कहा था कि “दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है”. हम जो भी संकल्प पत्र निकालते हैं, हम सभी चीजों का आंकलन करते हैं. कांग्रेस या केजरीवाल बड़ी-बड़ी घोषणाओं करते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते. ये सिर्फ अपनी चिंता करते हैं, देश की चिंता नहीं करते.
वहीं उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर कहा कि यूसीसी की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है, एक-दो दिन में आपको फिर बुलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Nikay Chunav Result : सीएम धामी के गढ़ में कांग्रेस का सफाया, निर्दलीय प्रत्याशी ने दिखाया दमखम, भाजपा प्रत्याशी प्रेमा ने बचाई लाज
5 फरवरी को होगा मतदान
70 विधानसभा सीटों पर एक फेस में 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. दिल्ली चुनाव में कुल 699 प्रत्याशी मैदान में है. इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, यहां से कुल 23 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है. वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
आप ने 70 में से 62 सीट पर किया था कब्जा
बता दें कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 2015 विधानसभा चुनाव में आप ने 67 सीटें तो बीजेपी ने 3 सीटों पर कब्जा जमाया था. कांग्रेस इन दोनों चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें