CM Dhami congratulated Lakshya Sen: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से फोन पर बात की. साथ ही पेरिस ओलंपिक में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन देश का गर्व है और उन्होंने खेलों में भारत का मान बढ़ाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में उन्हें भले ही बिना पदक के लौटना पड़ रहा हो, लेकिन लक्ष्य ने अपने अथक परिश्रम एवं खेल भावना से यह सुनिश्चित कर दिया है कि भारतीय बैडमिंटन का भविष्य स्वर्णिम है.

गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, आपदा से हुए नुकसान की देंगे जानकारी

CM Dhami congratulated Lakshya Sen

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि अपनी प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट खेल कौशल से लक्ष्य सेन अगले ओलंपिक में करोड़ों भारतवासियों की उम्मीदों को पूरा कर “स्वर्ण लक्ष्य” को अवश्य साकार करेंगे.

लक्ष्य सेन को विरासत में मिला बैडमिंटन

CM Dhami congratulated Lakshya Sen: गौरतलब है कि लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं. लक्ष्य को बैडमिंटन विरासत में मिला है. उनके दादा सीएल सेन को अल्मोड़ा में बैडमिंटन का भीष्म पितामह कहा जाता है. लक्ष्य के पिता डीके सेन नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर के कोच भी हैं. डीके सेन वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.