देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को इमरजेंसी सायरन का उद्घाटन करेंगे. शहर में 13 आधुनिक लॉन्ग रेंज इमरजेंसी सायरन लगाए गए हैं. पुलिस थानों और चौकियों में एक साथ ये सायरन बजेंगे. 4 स्थानों पर हिलांस आउटलेट सायरन स्थापित किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक जनपद देहरादून में आम जनमानस को आकस्मिक स्थिति के दौरान सतर्क किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्रों में शाम करीब 06.30-06.30 बजे सायरनों का परीक्षण किया जाएगा. प्रशासन ने अपील की है कि परीक्षण के दौरान सायरन बजने पर किसी भी प्रकार की अफवाह या घबराहट न फैलाएं. यह केवल तकनीकी जांच और जागरूकता की प्रक्रिया है.
इसे भी पढ़ें : अपने गुरु जी के गांव के बगल में भी एक वृद्धावस्था आश्रम खोल दें… पाप का थोड़ा प्रायश्चित हो जाएगा, हारीश रावत ने सीएम धामी को लेकर क्यों कही ये बात?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद शहर में 13 जगहों पर आधुनिक लंबी दूरी तक आवाज पहुंचाने वाले सायरन लगाए गए हैं. इनमें चार सायरन की आवाज 16 और 9 सायरन की आवाज 8 किलोमीटर तक सुनी जा सकती है. मुख्यमंत्री डानलवाला थाने में शाम 6 बजे इसका उद्घाटन करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें