नई दिल्ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सौजन्य भेंट मुलाकात की. सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी ने राज्य से संबंधित विषयों पर गृहमंत्री ने चर्चा की.

धामी सरकार की भ्रष्टाचारियों पर बड़ी कार्रवाई, 75 हजार के घूस के साथ सहायक आयुक्त हुआ गिरफ्तार

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भेंट मुलाकात करते हुए राज्य की समस्याओं से उनको अवगत कराया. सीएम धामी ने राज्य की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि राज्य में आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण के लिए कम धनराशि होने के कारण आवश्यक धनराशि राज्य को वहन करनी पड़ती है. जिसकी वजह से परियोजना के पुनर्निमाण में विलम्ब हो रही है. जिसको लेकर सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह को पुनर्निर्माण के लिए धनराशि बढ़ाने का अनुरोध किया. साथ ही सीएम धामी ने और भी कई मुद्दों को लेकर उनसे चर्चाएं की.

CM धामी आज जाएंगे दिल्ली, कल होगी बड़ी बैठक, आगामी निकाय चुनाव पर बनेगी रणनीति

गौरतलब है कि आज दिल्ली में शाम 8 बजे एक बड़ी बैठक होने वाली है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह सहित उत्तराखंड राज्य सभा और लोकसभा के नेता भी शामिल रहेंगे. इस बैठक में उत्तराखंड से संबंधित कई बिषयों पर चर्चाएं की जाएंगी. साथ ही नवम्बर दिसम्बर में होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा की जाएगी.