देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लगातार अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रही है। कांग्रेस की ओर से पू्र्व सीएम राहत डोर टू डोर जा रहे है। वहीं भाजपा की तरफ से निकाय चुनाव की कमान खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संभाली है। गुरुवार को उन्होंने नैनीताल, भीमताल और हलद्वानी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने पर जोर दिया।

टिहरी और कोटद्वार में धामी की जनसभा

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी, कोटेद्वार और हरिद्वार में भाजपा मेयर और सभासद प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे। प्रस्तावित दौरे के मुताबिक सीएम धामी सुबह 11.15 बजे टिहरी में भाजपा प्रत्याशियों के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे। टिहरी के बाद दोपहर 1.10 बजे सीएम कोटद्वार में जनसभा करेंगे। जहां वो कोटद्वार से भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करेंगे। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य को गिनाएंगे।

READ MORE : मलेथा में बड़ा हादसा : रेलवे प्रोजेक्ट कर्मचारियों के हट्स में लगी आग, सारे सामान जलकर राख

हरिद्वार में सीएम धामी का रोड शो

कोटेद्वार और टिहरी में ताबड़तोड़ जनसभा करने के बाद सीएम धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के लिए रोड शो करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक और संगठन के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। रोड शो करने के बाद सीएम राजधानी के लिए रवाना होंगे और शाम 5.20 बजे देहरादून के एक सम्मेलन में शामिल होंगे।

READ MORE : टिहरी और कोटद्वार में आज CM धामी की जनसभा, हरिद्वार में निकालेंगे रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे प्रचार

23 जनवरी को होगी वोटिंग

बता दें कि 23 जनवरी को उत्तराखंड के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत के लिए वोटिंग होगी और 25 जनवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर भी एक संकल्प पत्र जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन से लेकर निर्वाचन आयोग चुनाव का तैयारियों में जुटा हुआ है।