इंदौर. कोरोना के बढ़ते प्रकरण ने अब इंदौरवासियों की चिंता बढ़ा दी है. शहर में तीन दिन के भीतर अगर कोरोना संक्रमण पर काबू नहीं पाया गया, तो रात्रि कर्फ्यू लग सकता है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर में बढ़ रहे संक्रमण के मामले की समीक्षा की. साथ ही बढ़ते संक्रमण पर चिंता भी जताई. वहीं दिल्ली भेजे गए सेंपल्स में से छह सेंपल्स यूके स्ट्रेन के निकले हैं. इंदौर कलेक्टर को संक्रमण के नियंत्रण के लिए दिए सख्ती करने के निर्देश है. अगर संक्रमण पर नियंत्रण नही हुआ तो तीन दिन बाद रात्रि कर्फ्यू लगाने के निर्देश भी दिए गए.