राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज धार और उज्जैन दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्य प्रदेश आएंगे। वे प्रदेश को सड़कों और फ्लाई ओवर की सौगात देंगे।
CM डॉ मोहन के आज के कार्यक्रम
सीएम डॉ मोहन सुबह 9 बजे मांडू में नर्मदा पूजन करेंगे। 11.10 बजे धार जिले की बदनावर विधानसभा के गांव खेड़ा पहुंचेंगे। 11.40 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आगमन होगा। 11.45 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम, उज्जैन-बदनावर फोरलेन का लोकार्पण होगा। ढाई घंटे दूरी अब 60 मिनट में पूरी होगी। प्रदेश में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण भी प्रस्तावित है। दोपहर 1.30 बजे उज्जैन जाएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रमो में शामिल होंगे। शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का प्रस्थान, 4.55 बजे भोपाल आगमन होगा। 5.30 बजे रवीन्द्र भवन पहुंचेंगे। जहां महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में शिरकत करेंगे।
ये भी पढ़ें: इंदौर को मिलेगी सड़कों और फ्लाईओवर की सैगात, कल CM डॉ. मोहन समेत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
वक्फ बिल के खिलाफ राजधानी में प्रदर्शन
भोपाल में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आज वक्फ बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा। दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर धरना दिया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुटेंगे। सिर्फ धरना होगा रैली नहीं निकालेंगे। इस प्रदर्शन में कोई झंडा, बैनर लगाने की मनाही है।
सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, गुना, अशोकनगर, दमोह, नरसिंहपुर और पन्ना के उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती की ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया का आज 10 अप्रैल को आखिरी दिन है। सेना भर्ती कार्यालय के मुताबिक आवेदन अग्निवीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क और अग्नि वीर ट्रेड्समैन 8वीं पास, ट्रेड्समैन, 10वीं पास, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार केटरिंग जेसीओ, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों के लिए जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: वक्फ बिल के खिलाफ कल राजधानी में प्रदर्शन: सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में AIMPLB देगा धरना, आरिफ मसूद ने की ये अपील
इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
भोपाल में आज सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शाहपुरा ए सेक्टर, ई-7, रेलवे कॉलोनी, विवेक अपॉर्टमेंट व आसपास के इलाके, सुबह 10 से 10.30 बजे तक और दोपहर 1.30 से 2 बजे तक शिव संगम गार्डन व आसपास, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सीआई कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, जिंसी, नीम रोड, जहांगीराबाद, चर्च रोड, चिकलोद रोड और आसपास, सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कटारा में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें