राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे। यह आलीशान अपार्टमेंट लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और इसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ 102 फ्लैट्स का निर्माण प्रस्तावित है।

सोमवार को राजधानी भोपाल में सीएम डॉ मोहन ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवीन विधायक विश्राम गृह के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान एमपी विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। साल 1958 में बने पुराने विधानसभा विश्राम गृह को तोड़कर 102 विधायकों के लिए फ्लैट्स तैयार किया जाएगा। 3000 स्क्वायर फीट में लग्जरियस अपार्टमेंट बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: MP में माननीयों की मौज: विधायकों के लिए बनेंगे आलीशान अपार्टमेंट, सीएम डॉ मोहन करेंगे भूमिपूजन

विश्राम नहीं सेवा भवन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि नए दौर के नए समय में मप्र लगातार बढ़ रहा है। यह विश्राम भवन नहीं सेवा भवन है। विधायकों के कार्यालय भी आधुनिक होना चाहिए। पहले चरण में 102 आवास बनाए जा रहे हैं। दूसरे चरण की भी घोषणा करता हूं। हमारी एक एक चीज को विश्व में विशेष तौर पर देखा जा रहा है।

दुनिया हमसे जुड़ना चाह रही है

उन्होंने आगे कहा कि भारत ने 10 साल में वो सब हासिल कर लिया कि जिसके कारण दुनिया हमसे जुड़ना चाह रही है। इस यात्रा के आदर्श प्रधानमंत्री मोदी हैं। स्वच्छता के मामले में भारत की आदर्श जीवन शैली रही है। आजादी के बाद बाबा साहब ने कहा कि संगठित रहो लेकिन शिक्षित बनो। लाडली बहनों के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं की भी जिंदगी बेहतर की जा रही है। महाकाल की यात्रा में दुरांचल के आदिवासी समाज के लोग भी शामिल हो रहे हैं।

ऐसे होंगे विधायकों के फ्लैट

विधायकों के लिए 102 आवास बनेंगे। प्रत्येक आवास का फ्लोर एरिया 2600 वर्ग फीट, पांच ब्लॉक बनाए जा रहे है। प्रत्येक आवास स्वतंत्र हैं, प्राकृतिक वायु एवं प्रकाश और निजता का भी विशेष ध्यान रखा गया है। सर्व सुविधा युक्त आवास में विधायकों के लिए कार्यालय, निजी स्टाफ, पीएसओ कक्ष, तीन बेडरूम, फुली फर्नीचर, जिम एवं योग केंद्र और 80 व्यक्तियों के लिए आगंतुक कक्ष का प्रावधान है।

साथ ही 102 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, 48 वाहनों की खुले में पार्किंग की व्यवस्था, परियोजना में सोलर ऊर्जा प्रणाली, सीवेज ट्रीटमेंट एवं रेन वाटर हारवेस्टिंग प्रणाली, फायर, अलार्म, सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी, एसी, कार्गो लिफ्ट एवं पावर बैकअप का प्रावधान है। 3 स्टार GRIHA रेटिंग के बराबर की सुविधाओं की व्यवस्था, दिव्यांगजन के लिए रैंप और निर्माण क्षेत्र में आने वाले वृक्षों को अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करने का प्रावधान है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H