कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की मध्यप्रदेश इकाई के “दि ग्रेट महाराजा अग्रसेन” नाटक मंचन के आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि देश के स्वाभिमान के लिये योगदान देने में अग्रवाल समाज सदैव अग्रणी रहा है। अपने बनने का भाव, संघर्षों के बीच जगह बनाने का भाव एवं देश सेवा का भाव अग्रवाल समाज में गहरे तक समाहित है।
सीएम ने आगे कहा कि अग्रवाल समाज की इसी भावना के अनुरूप सरकार प्रदेश के शहरों में बहुउद्देश्यीय गीता भवनों की स्थापना करायेगी। इन भवनों में कम्प्यूटर शिक्षा और जनकल्याण के कार्य सहित अन्य सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी। गीता भवनों के निर्माण में सहयोग के लिये अग्रवाल समाज आगे आए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अग्रसेन महाराज का जीवन सदैव प्रेरणादायी रहा है। अग्रसेन महाराज ने समाज को बताया कि सफल व सार्थक जीवन जीने की दृष्टि क्या हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान गणपति को बुद्धि का प्रतीक और मां लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता है। अग्रवाल समाज में यह दोनों विशेषताएं शामिल हैं। मार्ग कहीं से शुरू हो पर अग्रवाल समाज ऊंचाई पर अवश्य पहुंचता है।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की विजय यात्रा के दौरान कठिन समय में भामाशाह की भूमिका अतुलनीय रही। इसी तरह आज भी जब-जब देश को जरूरत होती है, अग्रवाल समाज मदद के लिये आगे खड़ा दिखाई देता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अग्रवाल समाज के सहयोग से ही जनसंघ के रूप में शुरू हुई छोटी सी इकाई आज विश्व के सबसे बड़े दल का रूप ले चुकी है।
उद्योगों के लिये देश की सबसे अच्छी संभावनाओं वाला राज्य है मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश में उद्योगों के लिये मध्यप्रदेश सबसे अच्छी संभावनाओं वाला राज्य है। मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के रोजगार और उद्योगों की स्थापना के लिये सरकार हर तरह की मदद उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा सरकार उद्योगों में श्रमिकों के रखने के लिये अनुदान के साथ बिजली, जमीन सहित अन्य प्रकार के अधोसंरचनागत कार्यों के लिये भरपूर अनुदान दे रही है। साथ ही अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिये भी सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है।
महापुरुषों की लीलाएं समाज को देती हैं प्रेरणा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान एवं महापुरुषों की लीलाएं समाज को प्रेरणा देती हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में बहुत प्रकार की लीलाएं कीं। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से लेकर प्रदेश भर में जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण ने लीलाएं कीं उन सभी को “कृष्णपाथेय” के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने “दि ग्रेट महाराजा अग्रसेन” नाटक का मंचन करने के लिये अग्रवाल समाज को साधुवाद दिया। साथ ही कहा कि महाराज अग्रसेन का जीवन चरित्र नई पीढ़ी के लिये आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
स्वदेशी को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाए अग्रवाल समाज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वदेशी अभियान का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आह्वान किया कि अग्रवाल समाज मध्यप्रदेश में स्वदेशी को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाए।
एकता के साथ भविष्य की पीढ़ी के लिये सदमार्ग भी बनाते रहें : नरेंद्र सिंह तोमर
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने “दि ग्रेट महाराजा अग्रसेन” नाटक मंचन के लिये भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की प्रदेश इकाई के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही आह्वान किया कि अग्रवाल समाज अपनी एकता के साथ भविष्य की पीढ़ी के लिये सदमार्ग का निर्माण भी करता रहे। उन्होंने इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पधारने पर धन्यवाद व्यक्त किया।
साथ ही कहा मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कृतित्व एवं व्यक्तित्व में पुरातत्व, संस्कृति, शिक्षा व आध्यात्म विषयों के प्रति मर्मज्ञता साफ झलकती है। अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने कलाधर्मिता के प्रति अपने प्रेम को साबित किया है। विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं कई नाटक लिखे हैं व उनके मंचन में योगदान दिया है। उनके द्वारा सम्राट विक्रमादित्य नाटक की रूपरेखा तैयार की गई थी, जिसका मंचन ग्वालियर मेले में हो चुका है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ठाठीपुर के राजा श्रीगणेश जी की आरती में शामिल हुए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर प्रवास के दौरान रविवार को ठाठीपुर स्थित गणेश पंडाल में पहुंचकर भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की और सबकी सुख-समृद्धि की कामना की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें