सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुसलमानों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने एमपी वक्फ बोर्ड के लिए नया भवन बनाने का ऐलान किया है। यह भवन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर होगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता दिखाई है। उन्होंने मुस्लमानों को बड़ी सौगात दी है।
ये भी पढ़ें: ‘पढ़ना चाहता था लेकिन दुकान में बैठना पड़ता था’, CM डॉ. मोहन ने सुनाया पुराना किस्सा, कहा- पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिए भी नहीं करना चाहिए
सीएम डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का नया भवन बनाने का ऐलान किया है। यह भवन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ सुधार की दिशा में आगे बढ़कर लोकहितकारी और जनकल्याणकारी संकल्पों को हम साकार करें, कमजोर वर्ग को मदद मिले, गरीब का उत्थान हो।
ये भी पढ़ें: MP में होगी मॉक ड्रिल: CM डॉ. मोहन ने कलेक्टर-SP को दिए निर्देश, कहा- कल शाम 4 बजे…
उन्होंने कहा कि इस पावन ध्येय के साथ हम सभी साथ मिलकर लगातार काम करें। आपको बता दें कि सीएम निवास में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल सहित मुस्लिम धर्म के कई प्रबुद्धजन, उलेमा और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें