शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने हरदा में करणी सेना विवाद मामले में संज्ञान लिया हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। हरदा में करणी सेना विवाद मामले पर उन्होंने लिखा- हरदा छात्रावास प्रकरण का संज्ञान लेकर मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: हरदा में करणी सेना पर लाठीचार्ज मामला: पूर्व CM दिग्विजय ने शेयर किया घटना का Video, न्यायिक जांच की मांग

गौरतलब है कि बीते दिनों हरदा में करणी सेना और छात्रावास के छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। विवाद एक धोखाधड़ी के मामले से शुरू हुआ, जिसमें करणी सेना ने पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। शनिवार को सिटी कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस और वाटर कैनन का उपयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर समेत 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, हालांकि बाद में शेरपुर को सशर्त रिहा कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: हरदा लाठीचार्ज पर सियासी घमासान: BJP MLA ने कहा- टाली जा सकती थी घटना, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कांग्रेस का षड्यंत्र

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H