अमित पवार, बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बैतूल पहुंचे। जहां उन्होंने पीपीपी मोड में बनने जा रहे प्रदेश के पहले मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने ताप्ती नदी के उद्गम स्थान पवित्र नगरी मुलताई विधानसभा का नाम बदलकर मूलतापी करने की घोषणा की। 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंच पर मौजूद मुलताई विधायक से कहा कि वे प्रस्ताव भिजवाएं, जो केंद्र सरकार को भेजेंगे। सीएम ने बैतूल में गुड़ के उत्पादन को बढाने के लिए गुड़ क्लस्टर बनाने का और उद्योगों को बढाने कोसमी इंडस्ट्रीज एरिया के  दूसरा फेज बनाने के साथ सागौन का वुडन क्लस्टर बनाने का ऐलान किया। जिससे सागौन के उत्पाद पूरे विश्व में निर्यात हो सकें। जिले में कुल 343 करोड़ के विकास कार्यो की घोषणा की गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने कहा, बैतूल में पीपीपी मोड पर बन रहा मेडिकल कॉलेज केवल एक ढांचा नहीं बल्कि बैतूल की तस्वीर बदलने वाला कदम है। ये गांव-गांव तक डॉक्टर और जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं में अग्रणी बनाने की दिशा में प्रयास है। जेपी नड्डा ने भारत के हेल्थ सिस्टम में परिवर्तन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने कहा दुनिया और देश के आंकड़े बताते हैं कि भारत मे मातृ मृत्युदर दुनिया मे काफी कम हैं। 

जे पी नड्ढा ने कहा कि हमारी कोशिश बीमारी का इलाज करना ही नहीं बल्कि बीमारी न हो, इसे रोकना है। आज जो मेडिकल कॉलेज बैतूल में बनेगा, उससे स्थानीय लोगों को सभी बीमारियों का इलाज मिलेगा। आज से 9 साल पहले एमएलए एमपी बीमारियों के इलाज के लिए चिट्ठी लिखते थे। लेकिन आज आयुष्मान योजना में हर गरीब को 5 लाख का मुफ्त सालाना इलाज पीएम नरेंद्र मोदी ने दिलाया। बैतूल में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का निर्माण शुरू हो चुका है और अगले दो साल में यहां उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H