हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज देवी अहिल्या की नगरी महेश्वर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक अप्रैल से महेश्वर, मंडलेश्वर सहित प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी लागू करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी के लिखे लेख की निंदा की।
सीएम ने कहा- सोनिया गांधी ने शिक्षा नीति नहीं देखी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं उनके लेख की कटु शब्दों में निंदा करता हूं। सोनिया गांधी ने शिक्षा नीति नहीं देखी है। हम महाराज शिवाजी और अकबर में तुलना करेंगे तो हम शिवाजी पर गर्व करेंगे। हम रहीम और रसखान का भी सम्मान करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2020 नई शिक्षा नीति में सभी बातों को जोड़कर बनाई है।”
जानिए सोनिया गांधी ने क्या लिखा था लेख?
अपने लेख में सोनिया गांधी ने लिखा कि केंद्र राज्य सरकारों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिलने वाले अनुदान को रोककर पीएम-श्री योजना को लागू करने का दबाव बना रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की आलोचना की और कहा कि इस हाई-प्रोफाइल राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने देश के बच्चों और युवाओं की शिक्षा के प्रति बेहद उदासीन सरकार की वास्तविकता को छिपा दिया है।
केंद्रीकरण से शिक्षा को अधिक नुकसान
चिंता जाहिर करते हुए सोनिया गांधी ने लिखा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सत्ता का केंद्रीकरण, शिक्षा में निवेश का व्यावसायीकरण, निजी क्षेत्र को आउटसोर्सिंग और पाठ्यपुस्तकों, पाठ्यक्रम और संस्थानों का सांप्रदायिकरण किया है। सोनिया गांधी का मानना है कि केंद्रीकरण का सबसे अधिक नुकसानदायक असर शिक्षा के क्षेत्र में हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें