राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि में मध्य प्रदेश की होनहार खिलाड़ी क्रांति गौड़ का योगदान सराहनीय रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज क्रांति गौड़ से वीडियो कॉल के माध्यम से सीधे बातचीत की और उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉल के दौरान क्रांति गौड़ की मेहनत, लगन और समर्पण की खूब सराहना की। उन्होंने कहा, “आपके परिश्रम और दृढ़ संकल्प ने न केवल मध्य प्रदेश का, बल्कि पूरे भारत का मान बढ़ाया है। विश्व विजेता @BCCIWomen की इस टीम में आपकी भूमिका अविस्मरणीय रही। अपने लगन और परिश्रम से आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए, देश और प्रदेश का नाम रोशन करते रहिए। हमारी सरकार हर कदम पर अपने युवाओं और खिलाड़ियों के साथ है।” बता दें कि क्रांति गौड़ को मोहन सरकार ने एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
READ MORE: वुमन क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर गदगद हुए सीएम डॉ. मोहन, एमपी की बेटी क्रांति गौड़ को देंगे एक करोड़ रुपये
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने घोषणा की कि मध्य प्रदेश सरकार क्रांति गौड़ को उनकी इस उपलब्धि के लिए 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। यह राशि न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान को सम्मानित करेगी, बल्कि प्रदेश की अन्य युवा प्रतिभाओं को भी प्रेरित करेगी। क्रांति गौड़, जो छतरपुर जिले के घुवारा गांव की रहने वाली हैं, एक आलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जानी जाती हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद, उन्होंने कठिनाइयों को पार कर यह मुकाम हासिल किया है।
विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने साऊथ अफ्रीका को हराया
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप-2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
 

