हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर का इंदौरी पोहा-जलेबी सिर्फ एमपी नहीं बल्कि पूरे देश भर में फेमस है। बाहर से जो भी शख्स यहां आता है, इसका आनंद उठाए बिना नहीं जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका लुत्फ न उठाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता। 

यह भी पढ़ें: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का रिपोर्ट कार्ड: अपने विभाग की गिनाई उपलब्धियां, कहा- 50 हजार से ज्यादा नियमित पदों पर भर्ती स्वीकृत, स्मार्ट मीटर को बताया फायदे का सौदा

दरअसल, उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन रविवार को एकदिवसीय इंदौर दौरे पर पहुंचे। जहां अटल फाउंडेशन के आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। इस आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इंदौर पहुंचे। इस दौरान पहले वह अचानक मौसा पराठा हॉउस पहुंचे। जहां इंदौरी पोहा जलेबी और गरमा गर्म चाय का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट के सभी वर्कर में साथ फोटो भी खिंचवाए।

यह भी पढ़ें: Sansad Khel Mahotsav: सांसद-मंत्री और MLA ने खेला वॉलीबॉल मैच, दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले का उठाया लुत्फ

इसके बाद सीएम ने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और ‘लोकमाता’ देवी अहिल्याबाई की नगरी इंदौर में प्रथम आगमन पर उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन का स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी मौजूद थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H