राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले में पंडाल के नीचे जर्जर मकान गिरने और 9 लोगों की मौत मामले में सीएम डॉ मोहन यादव ने दुःख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने ट्वीट पर शोक संवेदना जताते हुए घायलों के उचित इलाज के निर्देश के साथ शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

बड़ा हादसाः नदी में बही दादी-पोती, दादी का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूर मिला, रेस्क्यू जारी

सीएम डॉ मोहन यादव ने X पर लिखा-आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

BIG BREAKING: पंडाल पर गिरा मकान, बच्चों समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m